Categories
bulk milk cooler Hindi

क्या है डेयरी उद्योग में बीएमसी के महत्व, जिससे गांव के लोग कमा रहे है लाखों रुपए और कैसे कर सकते है शुरुआत ?

Loading

डेयरी फार्मिंग और पशुपालन के व्यवसाय से जुड़े किसानो को बीएमसी के बारे में शायद ही पता होगा | बीएमसी का मतलब है बल्क मिल्क कूलर जिसका  डेयरी उद्योग में दूध को ठंडा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है  | दरअसल यह एक तरह का सेंटर होता है, जिसे किसी भी ग्रामीण इलाके में इस प्लाट को स्थापित किया जाता है |

इस प्लांट में पशुपालक द्वारा दिए गए दूध को ठंडा किया जाता है और ख़राब होने से रोका जाता है | फिर एकत्रित  किये दूध को खपत हुए इलाके पर या फिर डेयरी प्लांट कंपनियों में बेचा जाता है | 

ऐसे में अगर आपको भी प्लांट लगाना है तो सबसे पहले अपने गावों वालो से दूध खरीदना पड़ेगा और फिर उससे शहर में या बड़ी डेयरी प्लांट वाली कंपनियों को बेचना पड़ेगा | बीएमसी का मतवपूर्ण कार्य भी यही होता है | आइये जानते है कैसे करे शुरुआत :- 

कैसे करे शुरुआत ? :- आप यह बिज़नेस किसी भी डेयरी कंपनी के साथ शुरुआत कर सकते है, जिसमे आप 50 प्रतिशत का निवेश डेयरी कंपनी से ले सकते है | बीएमसी में कम से कम 2000 लीटर तक का दूध एकत्रित हो सकता है. जिसको आप बाहर बेच सकते हो | 

बीएमसी मशीन काम कैसे करती है ?:- बीएमसी मशीन का तापमान 4 डिग्री तक होता है जो दूध को ठंडा करने का कार्य करता है और इससे बाहर निकालने के बाद भी दूध कई घंटों तक खराब नहीं होता | इस मशीन की सफाई भी आसानी से हो जाती है | 

इसके अलावा अगर बीएमसी मशीन लगवाना चाहते हो तो आप एनके डेयरी एकुप्मेंट से सहायता ले सकते है | यहाँ पर आपको बीएमसी मशीन के साथ-साथ और भी कई  डेयरी फार्मिंग और पशुपालन से जुड़े इक्विपमेंट उपलब्ध है |

Categories
Hindi

पनीर को काटने और दबाने वाली मशीन में कौन-कौन सी प्रक्रिया शामिल होती है ?

Loading

एनके डेयरी इक्विपमेंट द्वारा लांच किया गया पनीर को काटने और दबाने वाली मशीन की बहुत प्रशंसा की जा रही है, क्योंकि इस मशीन के माध्यम से मुश्किल कामों को भी काफी आसानी से किया जा सकता है | एनके डेयरी इक्विपमेंट ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया कि वह पनीर कटिंग और प्रेसिंग मशीन के निर्माता है और इस मशीन का निर्माण पूर्ण रूप से स्टेनलेस स्टील के उपयोग से किया गया है | स्टेनलेस स्टील से बने हुए हर मशीन स्वच्छ और टिकाऊ होते है, इसलिए स्वच्छता का ध्यान रखते हुए और डिब्बाबंद भोजन के लिए स्टेनलेस स्टील सबसे अधिक सुरक्षित होती है | 

जब भी डेयरी प्रोडक्ट की बात की जाती है, तो सबसे पहले स्वच्छता पर ध्यान दिया जाता है, ताकि डेयरी पदार्थ की शुद्धता को बरक़रार रख सकें | इसी बात का ध्यान रखते हुए इस पनीर कटिंग और प्रेसिंग मशीन का निर्माण किया गया है | अब अगर बात करें इस मशीन की प्रक्रिया के बारे में, तो सबसे पहले इस मशीन में मौजूद बायलर दूध को एक सही तापमान में गर्म करता है, फिर इस गर्म दूध में नींबू और सिरका जैसे खट्टा पदार्थ मिलाया जाता है, ताकि दूध को जमाया जा सके | इसके बाद मशीन दूध में से तरल पदार्थ और पनीर को अलग कर देता है | पनीर को आकार देने के लिए इससे पहले एक सांचे में रख दिया जाता है और फिर इस सांचे को मशीन के एक प्रेस्सेर विभाग में रख दिया जाता है, ताकि इस पर दबाव पड़ता रहे | 

फिर कटिंग विभाग में इस पनीर को ज़रुरत के हिसाब से काट दिया जाता है | इससे जुडी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप एनके डेयरी इक्विपमेंट नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय सबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

एनके डेयरी इक्विपमेंट के पास डेयरी फार्मिंग से जुड़े हर प्रकार के लेटेस्ट उपकरण उपलब्ध है |  इसलिए आज ही एनके डेयरी इक्विपमेंट नामक वेबसाइट पर जाएं और दिए गए नंबरों से संपर्क करें  |

Categories
diary equipments - Diary information Hindi

भैंस का दूध निकालने वाली मशीन की प्रक्रिया किस प्रकार होती है ?

Loading

एनके डेयरी इक्विपमेंट के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया गया की भैंस का दूध निकालने वाली मशीन एक आधुनिक मशीन है, जिसके माध्यम से बिना थानों को नुक़सान पहुंचाए, भैंसो से जल्दी और कुशलतापूवर्क दूध निकालने की प्रक्रिया को किया जाता है | यह तब ही मुकीम है जब इस मशीन को ठीक से स्थापित किया जाए, बेहतरीन संचालनों की स्थितियों में रखा जाए और सटीक तरीकों से उपयोग किया जाए | यह मशीन दो आधरभूतों में कार्य करती है :- 

  • यह मशीन आंशिक निर्वात के माध्यम से स्ट्रीक कैनाल को खोल देती है, जिससे यह दूध को एक लाइन के द्वारा थानों से कंटेनर तक पहुंचाने का काम करती है | 
  • यह मशीन लगातार थानों की मालिश करती है, जिससे थानों में रक्त और लसीका जमा नहीं होते | 

 

भैंस के थन और थन मवेशियां से बिलकुल अलग होती है, इसलिए भैंस से दूध निकालने के लिए, इस मशीन को भैंसो के हिसाब से बदलना पड़ता है | हालाँकि कई बार भरी क्लस्टर, उच्च संचालन वैक्यूम और तेज़ थरथराहट की आवश्यकता भी पड़ सकती है | एनके डेयरी इक्विपमेंट भैंस दूध निकालने वाली मशीन के सवर्श्रेष्ठ निर्माताओं में से एक है, जो आपको कम लागत में मशीन की उपलब्धि करवा सकती है | यदि आप भी ऐसे ही मशीन की खोज कर रहे है तो इसके लिए आप एनके डेयरी इक्विपमेंट से परामर्श कर सकते है | यह संस्था डेयरी फार्मिंग से जुड़े हर तरह के उपकरण का निर्माण करती है और साथ ही यह आपको सही मार्गदर्शन भी प्रदान कर सकती है |      

 

इसलिए आज ही एनके डेयरी इक्विपमेंट नामक वेबसाइट पर जाएं और दिए गए नंबरों से संपर्क करें | इससे जुड़ी अधिक  जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप एनके डेयरी इक्विपमेंट नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | यहाँ से आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो   जाएगी |

Categories
Hindi

खोया बनाने वाली मशीन क्या है और यह कितने प्रकार के होते है ?

Loading

एनके डेयरी इक्विपमेंट एक ऐस संस्था है,जो स्वच्छता और शुद्धता का ध्यान रखकर स्टेनलेस स्टील का उपयोग करके डेयरी उत्पादन से जुड़े सभी उपकरणो का निर्माण करते है | पूर्व भारत के हर हलवाइयों के पास बनने वाली मिठाइयां खोया के बिना अधूरी होती है, जिससे मावा के नाम से भी जाना जाता है | पारंपरिक तौर पर दूध को धीमी आंच में तब तक पकाया जाता है जब तक यह दूध अच्छे से पक कर गाढ़ा न हो जाए, जिससे खोया कहा जाता है, हलाकि इससे बनाने में काफी समय व्यर्थ हो जाता है | इसी बात का ध्यान रखते हुए एनके डेयरी इक्विपमेंट ने खोया बनाने वाली मशीन का निर्माण किया है | जिसने खोया बनने की प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया है | 

खोया बनाने की प्रक्रिया में सबसे पहले यह मशीन दूध के वजन के आधार पर स्वचालित रूप से अपने तापमान को बदल देती है, ताकि सरलता से दूध से खोया को बना सके | अब अगर बात करें की खोया बनाने वाली मशीन कितने प्रकार की होती है तो एनके डेयरी इक्विपमेंट के पास पांच प्रकार की खोया बनाने वाली मशीन उपलब्ध है, जिसमें शामिल है :- 

  1. डीजल मॉडल 
  2. गैस मॉडल 
  3. गैस कम डीजल मॉडल 
  4. डीलक्स मॉडल 
  5. स्टेनलेस स्टील मॉडल 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप एनके डेयरी इक्विपमेंट नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

इस संस्था के पास डेयरी उत्पादन से जुड़े हर प्रकार के उपकरण उपलब्ध है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही एनके डेयरी इक्विपमेंट नामक वेबसाइट पर जाएं और दिए गए नंबरों से संपर्क करें |

Categories
dairy equipments Hindi

दूध और दही को पाश्चराइज़र करने के लिए कौन-सी मशीन का किया जाता है उपयोग ?

Loading

एन.के. डेयरी इक्विपमेंट ने अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो के माध्यम से यह दिखाया की कैसे एक मशीन का प्रयोग कर दूध और दही को पाश्चराइज़ किया जा रहा है | अब अगर बात करें की पाश्चराइज़र क्या होता है तो पाश्चराइज़र एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमे तरल दूध या तरल पदार्थ को अलग-अलग ताप उपचार करने के बाद पाश्चराइज़ किया जाता है, फिर इस पाश्चराइज़ दूध और दही को उपभोगताओं के पास पहुँचाया जाता है | 

 

इस वीडियो में यह भी दिखाया गया की कैसे कच्चे दूध को मशीन के अलग-अलग हिस्सों में ताप उपचार कर पाश्चराइज़ किया जा रहा है और इसके साथ ही यह काम बिना किसी व्यक्ति के हाथ लगाए मशीन के माध्यम से ही बड़े आसानी से किया जाता है | तरल दूध में जिन गुणों की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है वो है उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा, शेल्फ लाइव और स्वाद, जो की इस मशीन के माद्यम से प्राप्त किया जाता है | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप एन.के. डेयरी इक्विपमेंट नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो पोस्ट की हुई है | 

 

यदि आपका डेयरी फार्मिंग में व्यवसाय है और डेयरी फार्मिंग से जुड़े उपकरणों की तलाश कर रहे है तो इसके लिए आप एन.के. डेयरी इक्विपमेंट से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के पास डेयरी फार्मिंग से जुड़े हर तरह के उपकरण मौजूद है और इसके साथ से यह आपको डेयरी फार्मिंग से जुड़े किसी भी तरह की विषय की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ सही मार्गदर्शन प्रदान कर सकते है | इसलिए आज ही एन.के. डेयरी इक्विपमेंट नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी सीधा संपर्क कर सकते है |     

Categories
ghee plant Hindi

घी बनाने वाली मशीन में कौन-कौन सी प्रक्रिया शामिल होती है ?

Loading

 

एनके डेयरी इक्विपमेंट ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से घी बनाने की प्रक्रिया को दिखाते हुए यह बताया कि अब अगर बात करे की घी बनाने में कौन-कौन सी प्रक्रिया शामिल होती है तो घी निमार्ण की प्रक्रिया हमेशा से ही जटिल भरा कार्य रहा है, क्योंकि घी को बनाने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया को अनुसरण करना बेहद ज़रूरी होता है | चाहे घी का उत्पादन कम पैमाने में करना हो या फिर थोक पैमाने में दोनों की विधियां जटिलताओं से भरपूर होता है | 

लेकिन अब घी निर्माण की विधि को घी बनाने वाली मशीन से आसानी से किया जा सकता है, साथ ही घी बनाने वाली मशीन की मदद से आप काफी मुनाफा कमा सकते हो और खासकर डेयरी फार्मिंग कर रहे व्यक्तियों के लिए यह मशीन का उपयोग करना काफी फायदेमंद भी साबित हो सकता है | आज के दौर में ऐसे नए और लेटेस्ट उपकरण लॉन्च किये गए है, जिनकी मदद से इन जटिल भरे कार्यों को आसान बनाया जा सकता है |  

 

यदि आप भी डेयरी फार्मिंग के लिए घी मेकिंग मशीन को खरीदना चाहते है तो इसके लिए आप एनके डेयरी इक्विपमेंट से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के पास डेयरी फार्मिंग से जुड़े हर तरह के उपकरण मौजूद है और साथ ही यह आपको डेयरी फार्मिंग से जुड़े हर तरह से उपकरण के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकते है | इसलिए आज ही एनके डेयरी इक्विपमेंट नामक वेबसाइट पर जाएं और दिए गए नंबरो से संपर्क करें | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप एनके डेयरी इक्विपमेंट नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देख सकते है | इस चैनल पर घी बनाने वाली मशीन की संपूर्ण प्रक्रिया पर वीडियो बना कर पोस्ट की हुई है |

Categories
Hindi

उच्च गुणवत्ता वाली दूध को पैकिंग करने वाली मशीन

Loading

दूध पैकिंग मशीन डेयरी फार्मिंग में उपयोग होने वाला एक ऐसा उपकरण है, जो दूध को पाउच में भरने के बाद उसे सील  करके, इससे थैली या फिर कार्टन का निर्माण करता है | इस उपकरण को कई नामों से जाना जाता है जैसे की मैन्युअल मिल्क पैकिंग मशीन, मिल्क बैग पैकिंग मशीन और मिल्क पाउच पैकिंग मशीन आदि | 

एन.के. डेयरी इक्विपमेंट्स अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से मिल्क पैकिंग मशीन की कार्य करने की प्रक्रिया को क्रमश तरीके से बताया गया है और साथ ही यह  की यह मशीन प्रति मिनट में 30 से 40 तक के दूध से भरे थैले को बना सकती है | इस प्रक्रिया के दौरान सबसे पहले 200 तक के बैग को प्रति मिनट की गति से स्वचालित पाउच पैकिंग मशीने से बने पाउच को पकड़ती है, फिर इसके बाद इस पाउच में दूध को भरकर सील कर देती है, जिसके बाद यह थैला तैयार हो जाता है |

इस प्रक्रिया में पाउच को मशीने में मैन्युअल तरीके से लोड किया जाता है | जिसमें एक ऑपरेटर मैन्युअल तरीके से स्वचालित पाउच पैकिंग मशीन के सामने मौजूद बैग मागज़ीन में पाउच को लोड कर देता है, उसके दूध पैकिंग की प्रिक्रया शुरू हो जाती है | 

इस प्रक्रिया के दौरान बैग एक गोलाकार लेआउट में कर्म के अनुसार अलग-अलग स्टेशन पर रूकती है | इस प्रक्रिया में मौजूद प्रत्येक स्टेशन पैकजिंग प्रक्रिया के एक पहलू के लिए जिम्मेदार होते है | हरेक मशीन में से सबसे आम मशीन में 6 से 10 स्टेशन मौजूद होते है, जिसमे से 8 स्टेशन सबसे लोकप्रिय होते है | लेकिन स्वचालित तरीकों से भरने वाली मशीन में एक लेन, दो लेन या फिर चार लेन की व्यवस्था का प्रारूप भी हो सकता है | 

इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए एन.के. डेयरी इक्विपमेंट्स नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है, इस चैनल पर इस उपकरण की संपूर्ण कार्य करने की प्रक्रिया पर वीडियो बना कर पोस्ट की हुई है | इसके अलावा आप चाहे तो सीधा एन.के. डेयरी इक्विपमेंट्स को परामर्श कर सकते है, इस संस्थान में डेयरी फार्मिंग से जुड़े प्रत्येक उपकरण उपलब्ध है और साथ यह दूध पैकिंग मशीन उपकरण की संपूर्ण जानकारी और सही मार्गदर्शन दे सकते है |  

Categories
diary equipments - Diary information Hindi

अब इन 2 खास मशीनों की मदद से हो सकती है डेयरी के व्यवसाय से शानदार कमाई

Loading

अगर आप अपने डेयरी फार्म में थोड़े से लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करे तो आप आसानी से कम समय में अच्छी कमाई  कर सकते है | ऐसे बहुत से लोग होते है जो डेयरी का बिज़नेस शुरू करना चाहते है, कुछ लोगों ने तो शुरू भी कर लिया होता है | उनमे से कुछ लोग होते है जो अकसर दूध को बाहर से खरीद कर बेचैन शुरू कर देते है, जिससे उन्हें कुछ खास मुनाफा प्राप्त नहीं होता | आजकल मार्किट में ऐसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ने कदम रखा है, जिसके इस्तेमाल आपकी डेयरी फार्मिंग भी अच्छी हो जाएगी और कम समय में शानदार कमाई भी होने लग जाएगी | 

 

दरअसल लोग अब किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसकी कीमत के बजाये उसकी क्वालिटी पर ज़्यादा ध्यान देते है |  ऐसे में आपको क्वालिटी के आधार पर कमाई करने का काफी अच्छा अवसर मिल सकता है | जिन लोगों के पास गाये-भैंसे नहीं होती है, वह अक्सर गावों में से किसानो या फिर पशुपालकों से दूध को खरीदकर आम लोगों को बेचते है | ऐसे में आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से एक बिज़नेस को शुरू कर सकते है, जिसमे आप किसी भी गांव से दूध को खरीद कर किसी भी जगह बेच सकते है | इसके  लिए आपको दो ऐसे मशीनों की आवश्यकता होगी, जिससे आप अपने काम को शुरू कर सकते है | आइये जानते है ऐसे मशीनों के बारे में और क्या है इसके फायदे :- 

 

  1. मिल्क स्टीरर मशीन :- इस मशीन को कई लोग वाइब्रेटर भी कहते है | यह मशीन का इस्तेमाल दूध के सैंपल के तापमान को मेंटेन करने के लिए किया जाता है | अगर दूध का तापमान ठंडा या गर्म है तो उससे भी यह मशीन सही तापमान में परिवर्तित कर देता है | 

 

  1. फैट टेस्टिंग मशीन :- इस मशीन का इस्तेमाल दूध में फैट की टेस्टिंग के लिए की जाती है, और साथ ही मशीन से यह भी पता चल जाता है कि दूध में किसी तरह का मिलावट है या नहीं | यह मशीन उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो डेयरी का बिज़नेस कर रहे है | 

 

इस मशीन इस्तेमाल दूध को खरीदने और बेचने दोनों समय में किया जा सकता है | दरअसल आप जब दूध को किसी भी गांव या फिर पशुपालन से खरीदते हो तो आप इस मशीन के ज़रिये दूध का फैट टेस्ट करके उस हिसाब से रेट लगा सकते  हो | जिन लोगों के पास यह मशीन नहीं होती वह लोग अक्सर धोखा का जाते है और पशुपालकों से मिलावट को खरीद लेते है, जिससे उन्हें खास प्रॉफिट भी नहीं मिलता, ऊपर से अलग से नुक्सान भी हो जाता है | ऐसे में आप मशीन की सहायता से अच्छे क्वालिटी का दूध खरीद पाओगे और बेच पाओगे | जिससे आपके ग्राहक की संख्या तो बढ़ेगी और साथ ही शानदार कमाई भी होगी | 

 

इस संबंधी कोई भी जानकारी के लिए आप एनके डेयरी इक्विपमेंट से चयन कर सकते है | यहाँ पर डेयरी से जुड़ी हर तरह के उपकरण मौजूद है |   

Categories
Hindi

सोया मिल्क प्लांट काम कैसे करती है ?

Loading

एनके डेयरी इक्विपमेंट सोया मिल्क प्लांट और मशीन की निर्माण करती है, जिसका उत्पादन की तकनीक से आप सोया मिल्क को ऐसा स्वाद और स्थिर दे सकते है,जो आम डेयरी के मिल्क की तरह होती है | यह बेहतरीन स्वाद वाले सोया मिल्क का पेय, टोफू, दही और  अन्य सोया से बने खाद्य पदार्थ के उत्पादन के लिए उन्नत टेक्नोलॉजी, मशीन और उपकरण का प्रदान करते है |  एनके डेयरी इक्विपमेंट सोया मिल्क उत्पादों के लिए जानकारी भी प्रदान करती है, जिसमे कम कैलोरी वाले सोया मिल्क पेय, एसेप्टिक शेल्फ स्टेबल की पैकिंग, सोया मिल्क का एक्सट्रैक्ट, कल्चर्ड उत्पाद और फ्रोजन डेसर्ट भी शामिल हैं। 

सोया मिल्क बनाने की मशीन और प्रणाली 

एनके डेयरी इक्विपमेंट ने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के द्वारा यह बताया की 10 प्रतिशत सोया के ठोस पदार्थों पर 20,000 से 40,000 लीटर तक का सोया पेय पदार्थ का उत्पादन किया जा सकता है | हालांकि यह वास्तव में सोयाबीन को निरंतर भिगोने की प्रणाली के साथ -साथ उसके उन्नत निरंतर उत्पादन की प्रणाली भी होती है | इसके ऑपरेटिंग प्रणाली माप-दंडों को अनुकूलित करके इससे सोया मिल्क के उपज की वास्तविक समय पर अधिकतम निगरानी करती है | यह मशीन और प्रणाली बड़े पैमाने पर सेप्टिक और पाश्चुरीकृत उत्पाद पैकेजिंग को लाइनों के साथ-साथ एकीकरण और स्प्रे सूखे सोया मिल्क पाउडर बनाने के लिए उपयुक्त होती है | 

सोया मिल्क बनाने की मशीन और प्रणाली को प्लांट के आकार और वांछित विकल्पों के आधार पर ही एक या एक से अधिक स्किड्स पर माउंट करके भेजा जाता है। बड़े सिस्टम को ग्राहक के ज़रूरत के आधार पर कस्टम डिज़ाइन और इसका निर्माण किया जाता है | इन सिस्टम के लिए इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग लागत बाकि प्रणाली के मुकाबले बहुत कम होती है।

सोया मिल्क बनाने की मशीन की तकनीक के लाभ क्या है ?

  • पेटेंट प्राप्त हो रहे वायुहीन को पीसने की प्रक्रिया में प्रोटीन के विकृतिकरण को रोकने का कार्य करती है और साथ ही ऑक्सीजन को हटाने का भी काम भी करती है, जिस वजह से बीन्स को ठन्डे या फिर गर्म पानी में पीसने की अनुमति मिल जाती है | 
  • कम कैलोरी के साथ-साथ 15 प्रतिशत तक अधिक प्रोटीन की प्राप्ति होना | 
  • पूर्णतया स्वचालित प्रणाली मिलता है | 
  • कम बिजली का उपयोग और उपयोगिता खपत के वजह से उत्पादन की लागत कम हो जाती है।
  • बीन और गैर-बीन दोनों में स्वादों के उत्पादन के लिए लचीलापन आ जाता है | 

अगर आपको सोया मिल्क प्लांट के बारे में और जानकारी या फिर इस प्लांट को लगाने के बारे में सोच रहे है तो आप एनके डेयरी इक्विपमेंट का चयन कर सकते है, यहाँ आपको हर तरह के डेयरी से जुड़े इक्विपमेंट मिल जायँगे और यह आपको सोया मिल्क प्लांट के बारे में पूरी जानकारी दे सकते है |

Categories
dairy products Hindi

अब कम खर्चों में शुरू करे पानी का बिज़नेस , हर महीने होने लग जाएगी हज़ारो में कमाई

Loading

पानी है तो सब कुछ नहीं तो कुछ भी नहीं, यह मिथ्स बिलकुल सच है की पानी के बिना जीवित रहना मुमकिन 

नहीं | इसलिए आज-कल के समय में पानी के बिज़नेस को सबसे बड़ा बिज़नेस माना गया है | अगर आप भी पानी का बिज़नेस शुरू करना चाहते हो तो कुछ लाखों रुपयों के आरओ प्लांट लगाकर शुरू कर सकते है | इसके लिए आपको लाइसेंस लेना होगा और मिनरल वाटर का प्लांट लगाना होगा, जिसकी  सप्लाई से आप बिज़नेस को शुरू किया जा सकता है | आइये जानते है कैसे शुरू करे पानी का बिज़नेस :- 

 

पानी का  बिज़नेस को कैसे बढ़ाये? 

प्यूरिफाई किया गए पानी बोतल में भरकर ऑफिस, घर या दुकान में सप्लाई किया जा सकता है | मार्किट में ऐसे अनेक तरह मशीनें उपलब्ध है जो मिनटों में अनेको जार में पानी भर देती है और उसे पैक कर देती है | यह पूरी प्रक्रिया एयर टाइट होता है | जार के लिए आपको जार बनाने वाली कंपनी से संपर्क करना होगा, इसका आपको लगभग 10-15 हजार रुपये का खर्च होगा और पैकिंग मशीन का खर्च अलग है | | 

 

इस प्लांट की लागत  कितनी  होगी ?  

इस बिज़नेस में कम से कम 3 लाख रूपये तक का खर्चा  है  जिसमे आप आरओ प्लांट , जार और पैकिंग मशीन का लेकर बिज़नेस शुरू कर सकते है | अगर अपने काम का दायरा बढ़ना चाहते हो तो एक गाड़ी तो होनी चाहिए  जिससे आप  घर या ऑफिस जाकर पानी को सप्लाई कर सके | 

अगर इससे बिज़नेस से जुडी कोई भी जानकारी या भी कोई मशीन खरीदना चाहते हो तो आप एनके डेयरी इक्विपमेंट से ले सकते है | इनके पास बिज़नेस से जुड़े  हर तरह के इक्विपमेन्ट मौजूद है |