Categories
Mawa Machine

Experience Premium Khoya Mawa Production with Our Stainless Steel Machine

 

Making premium quality Khoya can be an arduous task, wherein one needs to ensure the best possible ingredients are used for the process. No one should even consider the possibility of making Khoya Mawa without any ingredients or quality machines at their expense. 

 

When engaging in Khoya production on a large scale level, it is important to remember that investing in virtuous machinery will be beneficial for everyone in the process. Having reliable machines is a must-have. In the process of making Khoya, temperatures are entirely too important, and so is the consistency of the milk product being used. Anyone who knows about Khoya production can tell you that one must use equipment that will not rust away and add specs of rusted metal into the final product. Handling food at an industrial level is an incredibly fragile business – one is responsible for consumer health and safety.

 

With NK Dairy Equipment’s excellent production of stainless steel machines, you are assured of receiving products you can trust for your business Khoya Mawa’s manufacturing. At NK Dairy Equipment, we believe in doing our best so all our customers can do the same. Our team is composed of highly technical engineers who oversee the design and production of each product to ensure quality production. NK Dairy Equipment is your one-stop shop for highly efficient food processing machines. For more information, visit our website.

Categories
Hindi

उच्च गुणवत्ता वाली दूध को पैकिंग करने वाली मशीन

दूध पैकिंग मशीन डेयरी फार्मिंग में उपयोग होने वाला एक ऐसा उपकरण है, जो दूध को पाउच में भरने के बाद उसे सील  करके, इससे थैली या फिर कार्टन का निर्माण करता है | इस उपकरण को कई नामों से जाना जाता है जैसे की मैन्युअल मिल्क पैकिंग मशीन, मिल्क बैग पैकिंग मशीन और मिल्क पाउच पैकिंग मशीन आदि | 

एन.के. डेयरी इक्विपमेंट्स अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से मिल्क पैकिंग मशीन की कार्य करने की प्रक्रिया को क्रमश तरीके से बताया गया है और साथ ही यह  की यह मशीन प्रति मिनट में 30 से 40 तक के दूध से भरे थैले को बना सकती है | इस प्रक्रिया के दौरान सबसे पहले 200 तक के बैग को प्रति मिनट की गति से स्वचालित पाउच पैकिंग मशीने से बने पाउच को पकड़ती है, फिर इसके बाद इस पाउच में दूध को भरकर सील कर देती है, जिसके बाद यह थैला तैयार हो जाता है |

इस प्रक्रिया में पाउच को मशीने में मैन्युअल तरीके से लोड किया जाता है | जिसमें एक ऑपरेटर मैन्युअल तरीके से स्वचालित पाउच पैकिंग मशीन के सामने मौजूद बैग मागज़ीन में पाउच को लोड कर देता है, उसके दूध पैकिंग की प्रिक्रया शुरू हो जाती है | 

इस प्रक्रिया के दौरान बैग एक गोलाकार लेआउट में कर्म के अनुसार अलग-अलग स्टेशन पर रूकती है | इस प्रक्रिया में मौजूद प्रत्येक स्टेशन पैकजिंग प्रक्रिया के एक पहलू के लिए जिम्मेदार होते है | हरेक मशीन में से सबसे आम मशीन में 6 से 10 स्टेशन मौजूद होते है, जिसमे से 8 स्टेशन सबसे लोकप्रिय होते है | लेकिन स्वचालित तरीकों से भरने वाली मशीन में एक लेन, दो लेन या फिर चार लेन की व्यवस्था का प्रारूप भी हो सकता है | 

इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए एन.के. डेयरी इक्विपमेंट्स नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है, इस चैनल पर इस उपकरण की संपूर्ण कार्य करने की प्रक्रिया पर वीडियो बना कर पोस्ट की हुई है | इसके अलावा आप चाहे तो सीधा एन.के. डेयरी इक्विपमेंट्स को परामर्श कर सकते है, इस संस्थान में डेयरी फार्मिंग से जुड़े प्रत्येक उपकरण उपलब्ध है और साथ यह दूध पैकिंग मशीन उपकरण की संपूर्ण जानकारी और सही मार्गदर्शन दे सकते है |  

Categories
diary equipments - Diary information Hindi

अब इन 2 खास मशीनों की मदद से हो सकती है डेयरी के व्यवसाय से शानदार कमाई

अगर आप अपने डेयरी फार्म में थोड़े से लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करे तो आप आसानी से कम समय में अच्छी कमाई  कर सकते है | ऐसे बहुत से लोग होते है जो डेयरी का बिज़नेस शुरू करना चाहते है, कुछ लोगों ने तो शुरू भी कर लिया होता है | उनमे से कुछ लोग होते है जो अकसर दूध को बाहर से खरीद कर बेचैन शुरू कर देते है, जिससे उन्हें कुछ खास मुनाफा प्राप्त नहीं होता | आजकल मार्किट में ऐसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ने कदम रखा है, जिसके इस्तेमाल आपकी डेयरी फार्मिंग भी अच्छी हो जाएगी और कम समय में शानदार कमाई भी होने लग जाएगी | 

 

दरअसल लोग अब किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसकी कीमत के बजाये उसकी क्वालिटी पर ज़्यादा ध्यान देते है |  ऐसे में आपको क्वालिटी के आधार पर कमाई करने का काफी अच्छा अवसर मिल सकता है | जिन लोगों के पास गाये-भैंसे नहीं होती है, वह अक्सर गावों में से किसानो या फिर पशुपालकों से दूध को खरीदकर आम लोगों को बेचते है | ऐसे में आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से एक बिज़नेस को शुरू कर सकते है, जिसमे आप किसी भी गांव से दूध को खरीद कर किसी भी जगह बेच सकते है | इसके  लिए आपको दो ऐसे मशीनों की आवश्यकता होगी, जिससे आप अपने काम को शुरू कर सकते है | आइये जानते है ऐसे मशीनों के बारे में और क्या है इसके फायदे :- 

 

  1. मिल्क स्टीरर मशीन :- इस मशीन को कई लोग वाइब्रेटर भी कहते है | यह मशीन का इस्तेमाल दूध के सैंपल के तापमान को मेंटेन करने के लिए किया जाता है | अगर दूध का तापमान ठंडा या गर्म है तो उससे भी यह मशीन सही तापमान में परिवर्तित कर देता है | 

 

  1. फैट टेस्टिंग मशीन :- इस मशीन का इस्तेमाल दूध में फैट की टेस्टिंग के लिए की जाती है, और साथ ही मशीन से यह भी पता चल जाता है कि दूध में किसी तरह का मिलावट है या नहीं | यह मशीन उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो डेयरी का बिज़नेस कर रहे है | 

 

इस मशीन इस्तेमाल दूध को खरीदने और बेचने दोनों समय में किया जा सकता है | दरअसल आप जब दूध को किसी भी गांव या फिर पशुपालन से खरीदते हो तो आप इस मशीन के ज़रिये दूध का फैट टेस्ट करके उस हिसाब से रेट लगा सकते  हो | जिन लोगों के पास यह मशीन नहीं होती वह लोग अक्सर धोखा का जाते है और पशुपालकों से मिलावट को खरीद लेते है, जिससे उन्हें खास प्रॉफिट भी नहीं मिलता, ऊपर से अलग से नुक्सान भी हो जाता है | ऐसे में आप मशीन की सहायता से अच्छे क्वालिटी का दूध खरीद पाओगे और बेच पाओगे | जिससे आपके ग्राहक की संख्या तो बढ़ेगी और साथ ही शानदार कमाई भी होगी | 

 

इस संबंधी कोई भी जानकारी के लिए आप एनके डेयरी इक्विपमेंट से चयन कर सकते है | यहाँ पर डेयरी से जुड़ी हर तरह के उपकरण मौजूद है |   

Categories
curd making machine

अब दही बनाने वाले मशीन की मदद से अपने काम को बनाए सरल और आराम

दही को  भारत में सबसे ज़्यादा खाने वाले पदार्थों में से एक माना जाता है | दही में बहुत तरह के पौष्टिक तत्व पाए जाते है, जिसका सेवन करने के लिए सभी डॉक्टर्स और चिकित्सक सलाह देते है | हर बार स्वस्थ और गाढ़ा दही को तैयार करने के लिए पारंपरिक तरीको का इस्तेमाल करना इतना आसान नहीं होता | लेकिन दही बनाने वाली मशीन का इस्तेमाल करके आप इस काम को और भी सरल और आसान बना सकते है | आइये जानते है की यह मशीन कैसे काम करती है :- 

एन.के. डेयरी इक्विपमेंट ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया कि दही बनाने वाली मशीन भी पारंपरिक विधि की तरह ही काम करती है और बेहतर विशेषज्ञता के साथ करती है |  यह मशीन काम करने की क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ दही को बनाने के लिए सही गर्मी का उपयोग करती है | दही लैक्टोबेलिस्म नाम के स्वस्थ बैक्टीरिया के गुणों के कारणों से बनता है, जो की थोड़ी ही गर्मी में तेज़ी से बढ़ने लगता है | 

 

इस प्रक्रिया में सबसे पहले दूध में दही बैक्टीरिया का स्ट्रक्चर डाला जाता है, इसके बाद दूध को मशीन के अंदर रख दिया जाता है | मशीन दूध को थोड़ा गर्म रखती है, जो दूध में बैक्टीरिया को बढ़ाने में और इससे दही में बदलने के लिए आदर्श वातावरण का निर्माण करती है | मशीन दूध को लगातार गरम करती ही रहती है ताकि बैक्टीरिया में हमेशा काम करने की परिस्थिति बनी रहे | आमतौर पर आप दही की मशीन का इस्तेमाल करके 4 से 8 घंटो के बीच दही को तैयार कर सकते है, लेकिन गाढ़ा दही बनाने के लिए आपको दूध को दही वाली मशीन में काफी समय तक रखना पड़ता है | इस मशीन में दूध को 24 घंटे से अधिक के लिए न छोड़े, अनयथा इससे दही का स्वाद खट्टा और अस्वास्थ्यकर हो जायेगा | 

 

इससे जुड़ी कोई भी जानकारी लेना चाहते है तो आप एन.के.डेयरी इक्विपमेंट नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर दही बनाने वाली मशीन की प्रक्रिया के बारे पूरी जानकारी के साथ वीडियो बना कर पोस्ट की हुई है या फिर आप उनसे परामर्श भी कर सकते है, इनके पास हर तरह के डेयरी से जुड़े उपकरण मौजूद है |

Categories
Hindi

सोया मिल्क प्लांट काम कैसे करती है ?

एनके डेयरी इक्विपमेंट सोया मिल्क प्लांट और मशीन की निर्माण करती है, जिसका उत्पादन की तकनीक से आप सोया मिल्क को ऐसा स्वाद और स्थिर दे सकते है,जो आम डेयरी के मिल्क की तरह होती है | यह बेहतरीन स्वाद वाले सोया मिल्क का पेय, टोफू, दही और  अन्य सोया से बने खाद्य पदार्थ के उत्पादन के लिए उन्नत टेक्नोलॉजी, मशीन और उपकरण का प्रदान करते है |  एनके डेयरी इक्विपमेंट सोया मिल्क उत्पादों के लिए जानकारी भी प्रदान करती है, जिसमे कम कैलोरी वाले सोया मिल्क पेय, एसेप्टिक शेल्फ स्टेबल की पैकिंग, सोया मिल्क का एक्सट्रैक्ट, कल्चर्ड उत्पाद और फ्रोजन डेसर्ट भी शामिल हैं। 

सोया मिल्क बनाने की मशीन और प्रणाली 

एनके डेयरी इक्विपमेंट ने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के द्वारा यह बताया की 10 प्रतिशत सोया के ठोस पदार्थों पर 20,000 से 40,000 लीटर तक का सोया पेय पदार्थ का उत्पादन किया जा सकता है | हालांकि यह वास्तव में सोयाबीन को निरंतर भिगोने की प्रणाली के साथ -साथ उसके उन्नत निरंतर उत्पादन की प्रणाली भी होती है | इसके ऑपरेटिंग प्रणाली माप-दंडों को अनुकूलित करके इससे सोया मिल्क के उपज की वास्तविक समय पर अधिकतम निगरानी करती है | यह मशीन और प्रणाली बड़े पैमाने पर सेप्टिक और पाश्चुरीकृत उत्पाद पैकेजिंग को लाइनों के साथ-साथ एकीकरण और स्प्रे सूखे सोया मिल्क पाउडर बनाने के लिए उपयुक्त होती है | 

सोया मिल्क बनाने की मशीन और प्रणाली को प्लांट के आकार और वांछित विकल्पों के आधार पर ही एक या एक से अधिक स्किड्स पर माउंट करके भेजा जाता है। बड़े सिस्टम को ग्राहक के ज़रूरत के आधार पर कस्टम डिज़ाइन और इसका निर्माण किया जाता है | इन सिस्टम के लिए इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग लागत बाकि प्रणाली के मुकाबले बहुत कम होती है।

सोया मिल्क बनाने की मशीन की तकनीक के लाभ क्या है ?

  • पेटेंट प्राप्त हो रहे वायुहीन को पीसने की प्रक्रिया में प्रोटीन के विकृतिकरण को रोकने का कार्य करती है और साथ ही ऑक्सीजन को हटाने का भी काम भी करती है, जिस वजह से बीन्स को ठन्डे या फिर गर्म पानी में पीसने की अनुमति मिल जाती है | 
  • कम कैलोरी के साथ-साथ 15 प्रतिशत तक अधिक प्रोटीन की प्राप्ति होना | 
  • पूर्णतया स्वचालित प्रणाली मिलता है | 
  • कम बिजली का उपयोग और उपयोगिता खपत के वजह से उत्पादन की लागत कम हो जाती है।
  • बीन और गैर-बीन दोनों में स्वादों के उत्पादन के लिए लचीलापन आ जाता है | 

अगर आपको सोया मिल्क प्लांट के बारे में और जानकारी या फिर इस प्लांट को लगाने के बारे में सोच रहे है तो आप एनके डेयरी इक्विपमेंट का चयन कर सकते है, यहाँ आपको हर तरह के डेयरी से जुड़े इक्विपमेंट मिल जायँगे और यह आपको सोया मिल्क प्लांट के बारे में पूरी जानकारी दे सकते है |

Categories
bulk milk cooler Hindi

क्या है डेयरी उद्योग में बीएमसी के महत्व, जिससे गांव के लोग कमा रहे है लाखों रुपए और कैसे कर सकते है शुरुआत ?

डेयरी फार्मिंग और पशुपालन के व्यवसाय से जुड़े किसानो को बीएमसी के बारे में शायद ही पता होगा | बीएमसी का मतलब है बल्क मिल्क कूलर जिसका  डेयरी उद्योग में दूध को ठंडा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है  | दरअसल यह एक तरह का सेंटर होता है, जिसे किसी भी ग्रामीण इलाके में इस प्लाट को स्थापित किया जाता है |

इस प्लांट में पशुपालक द्वारा दिए गए दूध को ठंडा किया जाता है और ख़राब होने से रोका जाता है | फिर एकत्रित  किये दूध को खपत हुए इलाके पर या फिर डेयरी प्लांट कंपनियों में बेचा जाता है | 

ऐसे में अगर आपको भी प्लांट लगाना है तो सबसे पहले अपने गावों वालो से दूध खरीदना पड़ेगा और फिर उससे शहर में या बड़ी डेयरी प्लांट वाली कंपनियों को बेचना पड़ेगा | बीएमसी का मतवपूर्ण कार्य भी यही होता है | आइये जानते है कैसे करे शुरुआत :- 

कैसे करे शुरुआत ? :- आप यह बिज़नेस किसी भी डेयरी कंपनी के साथ शुरुआत कर सकते है, जिसमे आप 50 प्रतिशत का निवेश डेयरी कंपनी से ले सकते है | बीएमसी में कम से कम 2000 लीटर तक का दूध एकत्रित हो सकता है. जिसको आप बाहर बेच सकते हो | 

बीएमसी मशीन काम कैसे करती है ?:- बीएमसी मशीन का तापमान 4 डिग्री तक होता है जो दूध को ठंडा करने का कार्य करता है और इससे बाहर निकालने के बाद भी दूध कई घंटों तक खराब नहीं होता | इस मशीन की सफाई भी आसानी से हो जाती है | 

इसके अलावा अगर बीएमसी मशीन लगवाना चाहते हो तो आप एनके डेयरी एकुप्मेंट से सहायता ले सकते है | यहाँ पर आपको बीएमसी मशीन के साथ-साथ और भी कई  डेयरी फार्मिंग और पशुपालन से जुड़े इक्विपमेंट उपलब्ध है |

Categories
dairy products Hindi

अब कम खर्चों में शुरू करे पानी का बिज़नेस , हर महीने होने लग जाएगी हज़ारो में कमाई

पानी है तो सब कुछ नहीं तो कुछ भी नहीं, यह मिथ्स बिलकुल सच है की पानी के बिना जीवित रहना मुमकिन 

नहीं | इसलिए आज-कल के समय में पानी के बिज़नेस को सबसे बड़ा बिज़नेस माना गया है | अगर आप भी पानी का बिज़नेस शुरू करना चाहते हो तो कुछ लाखों रुपयों के आरओ प्लांट लगाकर शुरू कर सकते है | इसके लिए आपको लाइसेंस लेना होगा और मिनरल वाटर का प्लांट लगाना होगा, जिसकी  सप्लाई से आप बिज़नेस को शुरू किया जा सकता है | आइये जानते है कैसे शुरू करे पानी का बिज़नेस :- 

 

पानी का  बिज़नेस को कैसे बढ़ाये? 

प्यूरिफाई किया गए पानी बोतल में भरकर ऑफिस, घर या दुकान में सप्लाई किया जा सकता है | मार्किट में ऐसे अनेक तरह मशीनें उपलब्ध है जो मिनटों में अनेको जार में पानी भर देती है और उसे पैक कर देती है | यह पूरी प्रक्रिया एयर टाइट होता है | जार के लिए आपको जार बनाने वाली कंपनी से संपर्क करना होगा, इसका आपको लगभग 10-15 हजार रुपये का खर्च होगा और पैकिंग मशीन का खर्च अलग है | | 

 

इस प्लांट की लागत  कितनी  होगी ?  

इस बिज़नेस में कम से कम 3 लाख रूपये तक का खर्चा  है  जिसमे आप आरओ प्लांट , जार और पैकिंग मशीन का लेकर बिज़नेस शुरू कर सकते है | अगर अपने काम का दायरा बढ़ना चाहते हो तो एक गाड़ी तो होनी चाहिए  जिससे आप  घर या ऑफिस जाकर पानी को सप्लाई कर सके | 

अगर इससे बिज़नेस से जुडी कोई भी जानकारी या भी कोई मशीन खरीदना चाहते हो तो आप एनके डेयरी इक्विपमेंट से ले सकते है | इनके पास बिज़नेस से जुड़े  हर तरह के इक्विपमेन्ट मौजूद है |  

Categories
Dairy Plants

Learn about NK Dairy Advanced Milk Cooling Tank

Do you want to establish a dairy plant? Contact NK Dairy Equipments. NK Dairy Company offers numerous machines for dairy product production, including khoya, paneer, curd, ghee, and more. NK Dairy technicians create advanced machines that operators can easily operate.  

As we know, raw milk contains numerous harmful germs and bacteria. It can be destroyed by heating.

Heating helps eliminate bacteria without damaging the quality. After removing the harmful bacteria from milk, it is paramount to immediately cool it down, which helps increase milk shelf life. 

In this video, you will learn about the advanced milk cooling tanks that NK dairy technicians design. Milk cooling tanks are made from high-quality material that is easy to clean and ensures that your dairy product is safe for people to consume, whether it is milk or dairy products. Milk cooling tanks are essential for making dairy products. Without cooling milk, it is challenging to make dairy products. The cooling process helps to increase milk shelf life. It also increases quantity while maintaining quality.  

If you want to buy easy-to-operate machines for your dairy plants, contact NK Dairy Equipments. We provide advanced and reliable machines that work perfectly for the long term. 

Categories
Dairy Information Hindi

पाइपलाइन मिल्किंग पार्लर की मदद से आधुनिक डेयरी फार्मिंग को बनाया जा सकता है आसान

पाइपलाइन मिल्किंग पार्लर क्या है ?

पाइपलाइन मिल्किंग पार्लर यह एक ऐसी तकनीक या प्रणाली है जिसकी सहायता से गायों की थानों में से दूध को पाइप लाइन द्वारा स्वचालित तरीके से निकाला जाता है | यह एक तरह की विशेष मशीन या टेक्नोलॉजी है , जिससे सहायता से व्यक्ति को हाथ का उपयोग कम होता है और  गाय की थानों दूध से दूध भी निकाल लिए जाता है  | प्रत्येक गाय से एक-एक करके दूध को निकालने के बजाए, मशीन सीधा ही गाय की थानों में जाकर जुड़ जाती है  और लम्बे पाइप की सहायता से दूध को  निकाल कर एकत्रित किया जाता  है | इस मशीन की वजह से समय भी कम लगता है और यह भी सुनिश्चित होता है की दूध देने वाला क्षेत्र गाय के लिए स्वच्छ और स्वस्थ है | 

गाय का पार्लर में प्रवेश :- गाय को पार्लर में एकत्रित किया जाता है , इस क्षेत्र में गाय को आरामदायक स्थिति में रखा जाता है, जिससे दूध निकलने में आसानी होती है | 

स्वचालित इकाइयों से दूध निकालना :- जब सभी गाय अपनी जगह में आ जाती है , तो स्वचालित तरीके से दूध देने वाली इकाइयां गाय की थानों में जाकर जुड़ जाती है | 

गाय की थानों से दूध निकालना :- यह इकाइयां वैक्यूम के दबाव का उपयोग करके गाय की थानों से दूध निकालने का काम करती है |  

पाइपलाइन विधि :-  दूध पाइपों की सहायता से एक क्षेत्र में प्रवाहित होता है | इस प्रणाली को दूध को दूषित होने से रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है | 

नियंत्रण और देखरेख :- इस प्रक्रिया को सम्पूर्ण देखरेख और नियंत्रण कंप्यूटर तकनीक द्वारा किया जाता है और इस बात का भी ध्यान रखा जाता है की सभी गाय से कुशलतापूर्वक दूध निकालने की प्रक्रिया की जाए और दूध को सही तरीके से एक प्रणाली में एकत्रित किया जाए | 

पाइपलाइन मिल्किंग पार्लर लाभ क्या है?

कम समय में काम होना :-  पहले क्या होता था कि किसान को अपने हाथों की सहायता से एक-एक करके गाय की थानों से दूध निकालना पड़ता था, जिससे समय बहुत लगता था  और मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता था  | पर पाइपलाइन मिल्किंग पार्लर की सहायता से यह काम बहुत आसान हो गया है और समय की भी बचत होती है | 

गाय को आरामदेह देना:- गाय की थानों से धीरे- धीरे और कुशलतापूर्वक क्रिया से दूध निकला जाता है, जिसकी वजह से गाय आरामदायक और स्वस्थ महसूस करती है | 

लेबर का उपयोग कम होना :- इस मशीन की वजह से डेयरी फार्मिंग लेबर का उपयोग से राहत मिली है, जिससे अन्य कृषि कामों के लिए समय भी बच जाता है | 

स्वच्छता में उन्नति होना :-  पाइपलाइन पार्लर दूध देने वाले क्षेत्र को साफ़ और स्वच्छ रखते है, इसकी वजह से मानव संपर्क भी कम होता है और दूध को दुषित होने से रोका जाता है | 

डेयरी फार्मिंग को बढ़ाने में सहायक है:- यह किसानो की डेयरी फार्मिंग के व्यवसाय को बढ़ाने में भी सहायक है | 

अगर आपको इससे जुड़ी कोई भी सलाह लेना चाहते हो तो आप एन.के.डेयरी इक्विपमेंट से ले सकते है, इनके पास डेयरी फार्मिंग से जुड़ी हर तरह के इक्विपमेंट मौजूद है |  

Categories
paneer press machine

All Need To Know About Paneer Cutting And Paneer Pressing

NK Dairy Equipment is the leading company that manufactures easily operated dairy plant machines – including curd-making machines, milk pasteurizer machines, lassi machines, and paneer-making machines. NK technicians carefully design all machines. Without reliable machines, dairy plants may produce large amounts of dairy products. 

In this video, NK Dairy Equipment company presents the machines for paneer cutting and paneer pressing. These machines are made from stainless steel. Stainless steel is safe for making canned food because it is hygienic and durable. When it comes to making dairy products, it is essential to maintain hygiene. NK Dairy carefully designed machines that are easy for the operator to operate.

 

Paneer cutting machines professionally cut the pieces in equal shapes and sizes without losing the product quality. Quality is essential for each product, which makes the product safe for consumption. 

Paneer pressing machines put the right pressure on the paneer to achieve the right texture. Pressing machines are easy for an operator to operate. In this video, a person uses a hand to pull the handle to put pressure that converts the paneer into the right texture, making it easy to cut. NK Dairy Equipment manufactures reliable machines that work perfectly for a long time and help to increase paneer production without damaging product quality.  

If you want reliable and durable paneer-making machines to establish the plant, contact NK Dairy Equipment.