पानी है तो सब कुछ नहीं तो कुछ भी नहीं, यह मिथ्स बिलकुल सच है की पानी के बिना जीवित रहना मुमकिन
नहीं | इसलिए आज-कल के समय में पानी के बिज़नेस को सबसे बड़ा बिज़नेस माना गया है | अगर आप भी पानी का बिज़नेस शुरू करना चाहते हो तो कुछ लाखों रुपयों के आरओ प्लांट लगाकर शुरू कर सकते है | इसके लिए आपको लाइसेंस लेना होगा और मिनरल वाटर का प्लांट लगाना होगा, जिसकी सप्लाई से आप बिज़नेस को शुरू किया जा सकता है | आइये जानते है कैसे शुरू करे पानी का बिज़नेस :-
पानी का बिज़नेस को कैसे बढ़ाये?
प्यूरिफाई किया गए पानी बोतल में भरकर ऑफिस, घर या दुकान में सप्लाई किया जा सकता है | मार्किट में ऐसे अनेक तरह मशीनें उपलब्ध है जो मिनटों में अनेको जार में पानी भर देती है और उसे पैक कर देती है | यह पूरी प्रक्रिया एयर टाइट होता है | जार के लिए आपको जार बनाने वाली कंपनी से संपर्क करना होगा, इसका आपको लगभग 10-15 हजार रुपये का खर्च होगा और पैकिंग मशीन का खर्च अलग है | |
इस प्लांट की लागत कितनी होगी ?
इस बिज़नेस में कम से कम 3 लाख रूपये तक का खर्चा है जिसमे आप आरओ प्लांट , जार और पैकिंग मशीन का लेकर बिज़नेस शुरू कर सकते है | अगर अपने काम का दायरा बढ़ना चाहते हो तो एक गाड़ी तो होनी चाहिए जिससे आप घर या ऑफिस जाकर पानी को सप्लाई कर सके |
अगर इससे बिज़नेस से जुडी कोई भी जानकारी या भी कोई मशीन खरीदना चाहते हो तो आप एनके डेयरी इक्विपमेंट से ले सकते है | इनके पास बिज़नेस से जुड़े हर तरह के इक्विपमेन्ट मौजूद है |