Categories
Dairy Plants

मावे का निर्माण कैसे किया जाता है और इसके उत्पादन के लिए क्या किया जाता है?

भारत में दूध और उससे बने उत्पाद का बहुत ही ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है | इसमें घी, पनीर, मक्खन, और मावे का प्रयोग बहुत ही एहम है | यदि आप अपने Milk Processing Plant को आगे बढ़ाना चाहते है तो मावे का उत्पादन आपके काम के लिए लाभदायक साबित हो सकता है | ध्यान रखे की आपको सबसे बेहतरीन Mawa making machine का इस्तेमाल करना चाहिए | मावे का प्रयोग मिठाइयों की दुकानों में बहुत ही एहम होता है क्यूंकि यह हर एक मिठाई में डाली जाती है | भारत में हर त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है | मावा एक बहुत ही निरंतर और उसके साथ ही बहुत ही ज़रूरी वास्तु है | मावा बेचना एक व्यवसायी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है | यदि आप Ghee Plant पहले से ही चला रहे हैं और आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो मावे के उत्पादन से आपको बहुत ही लाभ हो सकता है |

कई स्थान ऐसे भी है जहाँ पर दूध की ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कत हो सकती है, इसी की वजह से मावा बनाकर बेचना आपके बिज़नेस को बहुत ही आगे लेकर जा सकता है | दूध की ट्रांसपोर्टेशन में यह भी दिक्कत है की यह आसानी से ख़राब हो सकता है | इसे के चलते मावे का निर्माण छोटेछोटे गांव में किया जा सकता है और इससे गरीब लोगों को भी काम करने का अवसर मिल सकता है |

मावे की उत्पादन प्रक्रिया (Mawa Production Process)

आज कल के समय में जो मावा बनाने की परिक्रिया इस्तेमाल होती है वह बहुत ही आसान है और उसके साथ ही वह काम को बहुत ही तेज़ी से पूरा करती है | परिकिरिया की शुरुवात में:

  • सबसे पहले तो कच्चे दूध को मावा की बनाने वाली मशीन में डाला जाता है और उसके बाद मशीन को लगभग 35 मिनट तक चलाया जाता है | उसके बाद यहाँ से मावे को निकला जाता है और उसे अलग रख दिया जाता है |

  • इसके बाद मशीन को अच्छे से साफ़ किया जाता है और उसमे फिर से दूध को दाल देते हैं और मशीन को चलाया जाता है | इसके बाद मावा बनाने की परिक्रिया को दुबारे से आगे बड़ाया जाता है |

  • लोगों तक पहुँचने के लिए एक व्यापारी अलगअलग मार्केटिंग तकनीक का इस्तेमाल करता है और उसके बाद उसको बेचने के लिए आगे भेजा जाता है | यदि उत्पादन को बहुत ही तेज़ी से आगे बढ़ाना हो तो इसमें फिटकरी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है |

प्रस्तावित इकाई की उत्पादन क्षमता (Every Year) (Mawa Manufacturing Production Unit (Per Annum))

वर्त्तमान में जो भी परिक्रिया का इस्तेमाल किया जाता उसको करने के लिए लगभग 35 मिनट लगते है (One Production Cycle) | एक बैच में मशीन में लगभग 10 लीटर दूध का इस्तेमाल होता है | इस मात्रा से लगभग 25 किग्रा। (KG) मावा तैयार हो सकता है |

चुनिए सबसे बेहतरीन मशीन

सबसे पहले तो यह ज़रूरी है की आपको सबसे बेहतरीन मशीन का इस्तेमाल करना होगा और इसके लिए आपको सबसे सही और क्वालिटी में भी सबसे ऊपर मावा मेकिंग मशीन चुननी होगी | यदि आप यह अहम् फैसला नहीं ले पा रहे हैं तो आप NK Dairy टीम से विचारविमर्श कर सकते हैं | हमारी टीम आपको सही सलाह देगी और सबसे अच्छी क्वालिटी की मावा मेकिंग मशीन |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *