इलेक्ट्रिक खोया मशीन ने कैसे खोया बनाने का काम किया आसान !

Contact Us

    इलेक्ट्रिक खोया मशीन ने कैसे खोया बनाने का काम किया आसान !

    आज का लेख उन डेयरी उत्पादकों के लिए है जो बहुत सारा खोया बनाने के लिए गैस या भटी का प्रयोग करते है पर उनको अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्युकि आज हम ऐसे इलेक्ट्रिक उपकरण की बात करने जा रहे है जिसकी मदद से आप खोया को बिना आग और बिना गैस से आसानी से बना सकते है। तो शुरुआत करते है ये जानने के लिए कि आखिर क्या है इलेक्ट्रिक खोया बनाने वाली मशीन ;

    क्या है खोया इलेक्ट्रिक मशीन ?

    • ये एक ऐसी मशीन है जिसकी मदद से बहुत सारा खोया बनाने का काम बहुत कम समय में किया जा सकता है।

    • इसके अलावा ये मशीन डेयरी उत्पादकों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।

    • बिजली उपकरण का उययोग करके व्यक्ति खोया मशीन से काफी मुनाफा कमा सकता है।

    See also  5 Key Facts About Dairy Manufacturing Machines

    एक खोया इलेक्ट्रिक मशीन से कितने डेयरी उत्पादकों को बनाया जा सकता है ?

    • एक मशीन की मदद से डेयरी उत्पादक को काफी मुनाफा होता है। इसके लिए बस आपको एक मशीन खरीदनी है जो खोया, दूध से क्रीम निकालने की मशीन और देसी घी बनाने का काम करती है ।

    • तो वही इस मशीन व एलपीजी (LPG) गैस और बिजली से चलने वाली इस मशीन की मदद से खोया, पनीर, दही और देसी घी बना सकते है । तो दूसरी तरफ बाजार में 100 लीटर दूध की क्षमता वाली मशीन की कीमत की बात करे तो ये करीब 40000 के आसपास है।

    • इसके अलावा ये मशीन 150, 200 और 300 लीटर की क्षमता में भी मिलती है और उनकी कीमत क्षमता के हिसाब से बढ़ती रहती है । वही इन मशीनों का इस्तेमाल करना काफी सरल है। इस मशीन से अलग अलग प्रोडक्ट बनाकर हम ज्यादा देर तक रख सकते है और अच्छी कीमत पर बाजार में बेचकर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

    See also  Automated Dairy Equipment – a Boon to Manufacturers

    खोया इलेक्ट्रिक मशीन का मॉडल कैसे बनता है ?

    बात करे एनके डेयरी की तो ये अपने ग्राहकों को डीलक्स मॉडल खोया मशीन उपकरण प्रदान करते हैं। जिसके अंदर

    • डीजल मॉडल।

    • गैस मॉडल।

    • गैस सह डीजल मॉडल।

    • डीलक्स मॉडल कम बिजली की खपत और उच्च उत्पादकता के साथ उच्च गुणवत्ता वाला है। तो वही अधिकांश मॉडल में स्टेनलेस स्टील का उपयोग भी किया जाता है।

    खोया मशीन की मदद से कई डेयरी उत्पादक घी प्लांट करके घी भी बनाते है, जिससे उनकी लागत में काफी मुनाफा होता है।

    सुझाव :

    खोया मशीन की मदद से आज के समय में काफी डेयरी उत्पादकों ने मुनाफा कमाया है। जिसकी मदद से वो इस मशीन का चयन करते है। इसके अलावा अगर आप भी इस मशीन को खरीदना चाहते है तो एनके डेयरी इक्यूपमेंट का जरूर से चयन करे या फिर आप एनके डेयरी इक्यूपमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी यहाँ में मुखी से इक्यूपमेंट से जुड़े सवालों के लिए भी आप इनसे सम्पर्क कर सकते है।

    See also  Dairy Farming: Its Advantages, Limitations, And Selection Of Land

    निष्कर्ष :

    यदि आप इलेक्ट्रिक खोया मशीन को खरीदना चाहते हो तो मशीन के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करने के बाद ही इस मशीन का चयन करे। इसके अलावा मशीन को चलाना कैसे है उसके बारे में अच्छे से जाने और उसको जानने के बाद ही इस प्रोडक्ट का चयन करे।

    Make An Enquiry