दूध से खोया, क्रीम समेत 100 और व्यंजन, मशीन की मदद से निकालना हुआ आसान!

Contact Us

    दूध से खोया, क्रीम समेत 100 और व्यंजन, मशीन की मदद से निकालना हुआ आसान!

    दूध से क्रीम निकालने की मशीन क्या हैं ?

    • दूध से क्रीम निकालने वाली मशीन एक उपयोगी मशीन है जिसकी सहायता से दूध से क्रीम को निकाला जाता है। इस मशीन को दूध सेपरेटर मशीन और क्रीम सेपरेटर मशीन के नाम से भी जाना जाता है।
    • एक मात्र दूध से क्रीम निकाल कर हम काफी मुनाफा कमा सकते हैं जिससे कि हमारी आमदन में भी काफी मुनाफा होगा। 
    • तो वहीं दूध से क्रीम अपकेंद्रीकरण की प्रक्रिया के द्वारा निकाला जाता हैं। 

    यदि आप अधिक मुनाफा कमाने की चाहत को बरकरार रखना चाहते हैं तो बिना समय गवाए आज ही दूध से क्रीम निकालने की मशीन को ख़रीदे।  

    मल्टी फूड प्रोसेसिंग मशीन क्या हैं ?

    आज के इस लेखन में हम मल्टी फूड प्रोसेसिंग मशीन और दूध से कई दुग्ध खाद्य प्रदार्थ निकालने की मशीन के बारे में जानेगे, जिनका वर्णन हम निम्न में प्रस्तुत करेंगे ;

    • मल्टी फूड प्रोसेसिंग मशीन एक मात्र वो मशीन हैं जिसकी मदद से हम खाने के कई सारे व्यंजन आसानी से बना सकते हैं। 
    • इस मशीन की मदद से आप खजूर के बीज से कॉफी और खजूर के छिलकों से मिल्क शेख बहुत ही आसानी से बना सकते हैं बस इसके लिए आपको बढ़िया किस्म के मशीन लेने की जरूरत हैं। 
    • तो वही इस मशीन का चुनाव रेस्टुरेंट, ढाबा और जिन्होंने कम समय में ज्यादा व्यंजन बनाना होता है वो करते हैं। 
    See also  पाइपलाइन मिल्किंग पार्लर की मदद से आधुनिक डेयरी फार्मिंग को बनाया जा सकता है आसान

    दूध से कई खाद्य प्रदार्थ निकालने की मशीन !

    एक मात्र दूध से आप कई खाद्य प्रदार्थ निकाल सकते हैं जिनका वर्णन हम निम्न में करेंगे –

    • खोया या मावा बनाने की मशीन।  
    • क्रीम सेपरेटर मशीन। 
    • मक्खन को मथने की मशीन। 
    • पनीर काटने की मशीन। 
    • दही बनाने की मशीन। 
    • बल्क मिल्क कूलर। 
    • दूध को गर्म करने का टैंक। 
    • दूध विश्लेषक इत्यादि। 

    इस मशीन का चुनाव करने से पहले आपको एक बात ध्यान में रखनी हैं कि दूध से जो भी प्रदार्थ बनते हैं उससे जुड़े सभी व्यंजनों की मशीन आपके पास होनी चाहिए। 

    यदि आप दूध से खोया निकालना चाहते हैं। तो इसके लिए आप इन मशीनो में से खोया मशीन का चुनाव कर सकते हैं। 

    See also  Guide on Modified Boiler Based Mawa Maker 2022

    दूध से क्रीम निकालने या मल्टी फूड मशीन की कीमत क्या हैं ?

    इन मशीनो की कीमत इनके काम पर निर्भर करती हैं। मतलब की ये अगर आप ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हो तो मशीन की खरीद पर भी उतना ही पैसा लगाना पड़ेगा। जैसे…

    यदि आप एक  फूड मशीन को खरीदते है तो उसके लिए आपको 60 हजार रुपए से लेकर 1,07,000 रुपए तक खर्च करना पड़ सकता हैं। 

    तो वहीं अगर दूध से क्रीम,खोया,मक्ख़न,घी या और व्यंजन निकालने की बात करें तो ऐसी मशीन की कीमत लगभग 5000 रूपए से शुरू होकर और आगे बढ़ती जाती है। दूध की मात्रा के हिसाब से। 

    See also  जानें खोया और घी प्लांट मशीन से कैसे होगी बेहतरीन कमाई ?

    निष्कर्ष :

    यदि आप अच्छा मुनाफा कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो बिना समय गवाए उपरोक्त दूध से तमाम व्यंजन निकालने की मशीन का चुनाव करें। पर आपको एक बात धयान रखनी है कि यदि आप इस मशीन को खरीदने के बारे में सोच रहें हैं तो इस मशीन के बारे में अच्छे से जानकारी एकत्र करें।

    तो वही इस मशीन को खरीदने के लिए एन.के डेयरी इक्विपमेंट्स का चयन भी आप कर सकते हैं। क्युकि यहाँ पर मशीन इनके यहाँ काम करने वाले लोगो के द्वारा ही बनाया जाता हैं, जिससे कि मशीन में खराबी होने की संभावना काफी कम होती हैं।

    Make An Enquiry