दूध को एक पैकेट में भरने के लिए कौन-सी मशीन का होता है उपयोग और कौन सी प्रक्रिया होती है शामिल ?

Contact Us

    दूध को एक पैकेट में भरने के लिए कौन-सी मशीन का होता है उपयोग और कौन सी प्रक्रिया होती है शामिल ?

     

    एन.के.डेयरी इक्विपमेंट के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से दूध को मात्रा के हिसाब से एक पैकेट में पैक करने की प्रक्रिया को दिखाया गया | इस वीडियो में यह भी दिखाया गया कि स्वच्छता का ध्यान रखते हुए कैसे एक व्यक्ति दूध पैकिंग मशीन के माध्यम से दूध को एक पैकेट में पैक कर रहा है | आइये जानते है दूध पैकिंग मशीन में कौन-कौन सी प्रक्रिया शामिल होती है :- 

     

    • सबसे पहले दूध को पाइपों के माध्यम से मशीन के विभिन्न कंटेनरों तक पहुंचाया जाता है, जहाँ की दूध को एक  पैकेट में भरने की प्रक्रिया की जाती है | 
    See also  Effluent Treatment Plants: The Future of Environmentally-Friendly Dairy Milking

     

    • फिर एक-एक पैकेट में दूध को मात्रा के अनुसार भरकर सुरक्षित तरीकों से सील कर दिया जाता है | उदाहरण के तौर पर बात करें तो मशीन शेष बची हवा को पूर्ण रूप से निचोड़ देता है, फिर पैकेट के ऊपरी भाग को हॉट सील बार के माध्यम से सील कर देता है | इसके बाद स्लाइडर से होकर यह दूध के पैकेट एक कंटेनर में जमा होने लग जाते है | 

     

    • फिर इन सभी पैकेटों में लेबलिंग कर दी जाती है, जिसमें यह लिखा होता है की दूध कितने समय तक के लिए ताज़ा रहता है | 

     

    यदि आप भी ऐसे ही सवर्गुण दूध पैकिंग मशीन की तलाश कर रहे है तो इसके लिए आप एन.के.डेयरी इक्विपमेंट से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के पास डेयरी व्यवसाय से जुड़ी हर तरह के उपकरण और नए तकनीक मौजूद है जो पूरे भारत और विश्व भर में आपूर्ति का कार्य करते है | इसलिए आज ही एन.के.डेयरी इक्विपमेंट नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें, ताकि आपको इस विषय से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | 

    See also  मावे का निर्माण कैसे किया जाता है और इसके उत्पादन के लिए क्या किया जाता है?

     

    इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा एन.के.डेयरी इक्विपमेंट यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है |   

     

     

     

    Make An Enquiry