एन.के. डेयरी इक्विपमेंट ने अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो के माध्यम से यह दिखाया की कैसे एक मशीन का प्रयोग कर दूध और दही को पाश्चराइज़ किया जा रहा है | अब अगर बात करें की पाश्चराइज़र क्या होता है तो पाश्चराइज़र एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमे तरल दूध या तरल पदार्थ को अलग-अलग ताप उपचार करने के बाद पाश्चराइज़ किया जाता है, फिर इस पाश्चराइज़ दूध और दही को उपभोगताओं के पास पहुँचाया जाता है |
इस वीडियो में यह भी दिखाया गया की कैसे कच्चे दूध को मशीन के अलग-अलग हिस्सों में ताप उपचार कर पाश्चराइज़ किया जा रहा है और इसके साथ ही यह काम बिना किसी व्यक्ति के हाथ लगाए मशीन के माध्यम से ही बड़े आसानी से किया जाता है | तरल दूध में जिन गुणों की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है वो है उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा, शेल्फ लाइव और स्वाद, जो की इस मशीन के माद्यम से प्राप्त किया जाता है |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप एन.के. डेयरी इक्विपमेंट नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो पोस्ट की हुई है |
यदि आपका डेयरी फार्मिंग में व्यवसाय है और डेयरी फार्मिंग से जुड़े उपकरणों की तलाश कर रहे है तो इसके लिए आप एन.के. डेयरी इक्विपमेंट से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के पास डेयरी फार्मिंग से जुड़े हर तरह के उपकरण मौजूद है और इसके साथ से यह आपको डेयरी फार्मिंग से जुड़े किसी भी तरह की विषय की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ सही मार्गदर्शन प्रदान कर सकते है | इसलिए आज ही एन.के. डेयरी इक्विपमेंट नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी सीधा संपर्क कर सकते है |