अब कम खर्चों में शुरू करे पानी का बिज़नेस , हर महीने होने लग जाएगी हज़ारो में कमाई

Contact Us

    High-capacity dairy water filtration and purification system for dairy farm operations.

    अब कम खर्चों में शुरू करे पानी का बिज़नेस , हर महीने होने लग जाएगी हज़ारो में कमाई

    पानी है तो सब कुछ नहीं तो कुछ भी नहीं, यह मिथ्स बिलकुल सच है की पानी के बिना जीवित रहना मुमकिन 

    नहीं | इसलिए आज-कल के समय में पानी के बिज़नेस को सबसे बड़ा बिज़नेस माना गया है | अगर आप भी पानी का बिज़नेस शुरू करना चाहते हो तो कुछ लाखों रुपयों के आरओ प्लांट लगाकर शुरू कर सकते है | इसके लिए आपको लाइसेंस लेना होगा और मिनरल वाटर का प्लांट लगाना होगा, जिसकी  सप्लाई से आप बिज़नेस को शुरू किया जा सकता है | आइये जानते है कैसे शुरू करे पानी का बिज़नेस :- 

     

    पानी का  बिज़नेस को कैसे बढ़ाये? 

    See also  घी बनाने वाली मशीन में कौन-कौन सी प्रक्रिया शामिल होती है ?

    प्यूरिफाई किया गए पानी बोतल में भरकर ऑफिस, घर या दुकान में सप्लाई किया जा सकता है | मार्किट में ऐसे अनेक तरह मशीनें उपलब्ध है जो मिनटों में अनेको जार में पानी भर देती है और उसे पैक कर देती है | यह पूरी प्रक्रिया एयर टाइट होता है | जार के लिए आपको जार बनाने वाली कंपनी से संपर्क करना होगा, इसका आपको लगभग 10-15 हजार रुपये का खर्च होगा और पैकिंग मशीन का खर्च अलग है | | 

     

    इस प्लांट की लागत  कितनी  होगी ?  

    इस बिज़नेस में कम से कम 3 लाख रूपये तक का खर्चा  है  जिसमे आप आरओ प्लांट , जार और पैकिंग मशीन का लेकर बिज़नेस शुरू कर सकते है | अगर अपने काम का दायरा बढ़ना चाहते हो तो एक गाड़ी तो होनी चाहिए  जिससे आप  घर या ऑफिस जाकर पानी को सप्लाई कर सके | 

    See also  अपने डेयरी फार्म के लिए सही डेयरी उपकरण चुनने के लिए एक व्यवहारिक मार्गदर्शिका

    अगर इससे बिज़नेस से जुडी कोई भी जानकारी या भी कोई मशीन खरीदना चाहते हो तो आप एनके डेयरी इक्विपमेंट से ले सकते है | इनके पास बिज़नेस से जुड़े  हर तरह के इक्विपमेन्ट मौजूद है |  

    Make An Enquiry